29 अगस्त को लॉन्च होगा रेडमी नोट 8 प्रो, पॉप-अप सेल्फी कैमरे से होगा लैस


बीजिंग : शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी अपना नया स्मार्टफोन ´नोट 8 प्रो´ 29 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी. फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा होगा. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वेइबो पर नोट 8 प्रो की झलक दिखाई है, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरों को एक के ऊपर एक वर्टिकली लगाया गया है, जबकि चौथे कैमरे को दाहिनी तरफ लगाया गया है.

इस तस्वीर से और भी खुलासा होता है कि आगामी नोट 8 सीरीज में पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इस स्मार्टफोन को ग्लास-सैंडबिच डिजायन में बनाया गया है. नोट 8 प्रो के साथ कंपनी द्वारा रेगुलर रेडमी नोट 8 फोन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें भी पिछले हिस्से में चार कैमरा सेंसर फीचर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी रेडमी टीवी भी लॉन्च करने जा रही है.

खबरों के अनुसार नोट 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट और बड़ी बैटरी होगी. यह डिवाइस एंड्रायड 9. 0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा और इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा लगा होगा, जैसा कि हाल ही में लॉन्च रेडमी के20 सीरीज में लगा हुआ है.

Web Title : REDMI NOTE 8 PRO TO BE LAUNCHED ON AUGUST 29, WILL BE EQUIPPED WITH POP UP SELFIE CAMERA

Post Tags: