नई दिल्ली: रियलमी (Realme) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च किया. दोनों स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसकी शुरुआती की कीमत 9999 रुपये है. शाओमी (Xiaomi) के लिए यह बजट स्मार्टफोन में बड़ी चुनौती के रूप में आया है. मिड-रेंज स्मार्टफोन में मिली इस चुनौती से निपटने के लिए शाओमी ने हाल ही में लॉन्च हुए 6 स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है. 1. Xiaomi Redmi Note 7 Pro इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है. पहले इसकी कीमत 15999 रुपये थी जिसे घटाकर 14999 कर दी गई है. इसकी स्क्रीन 6. 3 इंच है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है. 2. Xiaomi Redmi Note 7Sइसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत में भी 1000 रुपये की कटौती की गई है. 12999 रुपये का फोन 11999 रुपये का हो गया है. इसकी स्क्रीन 6. 3 इंच है. 3. Xiaomi Redmi Note 7Sइसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत में भी 1000 रुपये की कटौती की गई है. 10999 रुपये का फोन 9999 रुपये में मिल रहा है. इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है जिसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इसकी बैटरी 4000mAh की है. 4. Xiaomi Redmi Y3 इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये से घटकर 8999 रुपये हो गई है. इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है. 5. Xiaomi Redmi 7 इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये से घटाकर 8499 रुपये कर दी गई है. इसकी स्क्रीन 6. 26 इंच है. 12MP+2MP का रियरक कैमरा सेटअप है जिसकी बैटरी 4000 mAh की है. 6. Xiaomi Redmi 7 इसके 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत में भी 500 रुपये की कटौती की गई है. 7999 रुपये का फोन 7499 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है.