पटना साहिब : हरमंदिर साहब पांच प्रमुख तख्तों में से है एक, गुरु गोविंद सिंह से जुड़े प्रामाणिक वस्तु्एं हैं मौजूद

जैन धर्म के अनुयायिओं के लिए भी बिहार एक पवित्र धार्मिक स्थल है. जैन धर्म के 24वें तीर्थकर वर्धमान महावीर या महावीर का जन्म प्राचीन भारत के वैशाली राज्य (बिहार) में हुआ था. जैन धर्म के अनुयायिओं के लिए यहां का पावापुरी एक पवित्र स्थल है. यहां भगवान महावीर को परिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी.

अगर आप वैशाली जा रहे हैं तो जल मंदिर जाना मत भूलें. यह मंदिर एक तालाब के बीचों-बीच बना हुआ है. इस मंदिर में मुख्यि पूज्यनीय वस्तु भगवान महावीर की चरण पादुका है. कहा जाता है कि यहीं पर भगवान महावीर का अंतिम संस्काणर किया गया था. वैशाली के अलावा जैनियों के लिए राजगीर और नालंदा दोनों ही महत्वपूर्ण स्थल है. वर्धमान महावीर ने अपने जीवन के 14 साल इन दोनों जगह पर बिताए थे.

सिख स्थल

सिख धर्म के दृष्टिकोण से भी बिहार राज्य का खास महत्व है. बिहार की राजधानी पटना सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली रही है. यह स्थान सिख धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र है. प्रसिद्ध तख्त श्री पटना साहिब बिहार राज्य के पटना शहर में स्थित एक गुरुद्वारा है. सिखों के लिए हरमंदिर साहब पांच प्रमुख तख्तों में से एक है. यहां गुरु गोविंद सिंह से संबंधित अनेक प्रामाणिक वस्तु्एं रखी हुई हैं.

सूफी स्थल

हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख के अलावा इस्लाम धर्म में भी बिहार राज्य का विशेष स्थान है. प्राचीन काल में मुगल शासकों के लिए बिहार सत्ता का केंद्र रहा है. बहुत से सूफी संतों के लिए बिहार एक अलग ही अहमियत रखता है. मनेर शरीफ एक प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक स्थान है, जो भारत के बिहार राज्य में स्थित है. यह पटना के पश्चिम में तीस किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित है.  

माना जाता है कि मनेर शरीफ स्थान पर ही सूफी संत मखदूम दौलत ने वर्ष 1608 में अंतिम सांस ली थी. दूसरे पवित्र स्थलों में जहानाबाद का हजरत बीबी कमाल (भारत की पहली महिला सूफी संत) का कब्र, औरंगाबाद में अजमेर शरीफ का कब्र आदि हैं.

Web Title : PATNA SAHIB HARMANDIR SAHEB IS ONE OF THE FIVE MAJOR PLANKS

Post Tags: