आखिर कहाँ विराजते हैं हनुमानजी अपने पुत्र के साथ, जानिए इस एकमात्र मंदिर के बारे में

द्वारका : भारत देश के पश्चिमी क्षेत्र के छोर पर स्थित तीर्थस्थान बेट द्वारका एक धर्म भूमि है. यहां पर भगवान द्वारकाधीश का मंदिर होने के अलावा पौराणिक और दुनिया का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर हैं, जहां हनुमान जी अपने पुत्र मकरध्वज के साथ विराजे हैं.  

इस हनुमान मंदिर में समुद्र पार कर बोट के माध्यम से बेट द्वारका पहुंचा जा सकता है. यहां रोज ही हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां हमेशा रामधुन की आवाज सुनाई देती रहती है. इस मंदिर को दांडी हनुमान मंदिर कहा जाता है.

ओखा जेटी से बेट जेट तक भक्त समुद्र में बोट के माध्यम से फिर बाद में बेट में भगवान द्वारकाधीश के राणीवास के दर्शन के बाद दांडी हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर में पिछले 25 साल से पुजारी का काम करने वाले बिहारी बापू ने बताया कि बरसों पहले इस मंदिर में कुछ लोग ही आ पाते थे, अब तो यहां रोज ही सैकड़ों लोग आते हैं. दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. उनके लिए यहां प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई है.




Web Title : WHERE VIRAJATE ARE HANUMAN WITH MY SON, KNOW ABOUT THIS ONLY TEMPLE