झारखंड: झारखंड में फिर से गौ-तस्करी का मामला सामने आया है. जामताड़ा जिल के मिहिजाम थानाक्षेत्र में मवेशी लदा कंटेनर पकड़ा गया. इन्हें बहुत ही अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था. बताया जाता है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि बगदाहा के रास्ते पशुओं को ले जाया जा रहा था. गौरतलब है कि झारखंड से गायों की तस्करी कर उन्हें बांग्लादेश ले जाया जाता है. पिछले साल दिसंबर माह में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तस्करी कर ले जा रही गायों का रेस्क्यू किया था.
मिहिजाम पुलिस ने गायों को रेस्क्यू किया
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा जिले के बेवा में 2 कंटेनर में करीब 80 की संख्या में गायों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. सूचना पर मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने इसे पकड़ा. मवेशियों को बंगाल ले जाया जा रहा था, जहां से सीमापार ले जाने की मंशा थी. मामले में बजरंग दल के संयोजक सोनू सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात बगदाहा के रास्ते कुछ लोग कंटेनर में भरकर पशुओं को ले जा रहे हैं. हमने इसकी सूचना मिहिजाम थाना प्रभारी को दी. हम लोगों ने भी वाहनों का पीछा किया.
कंटेनर में ठूंसी पड़ी थी 80 गायें
बेवा बाईपास सड़क में मिहिजाम पुलिस ने ट्रक को पकड़ा. थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने बताया कि 2 ट्रक कंटेनर में लादकर मवेशियों को ले जाया जा रहा था. हमने, उन्हें बेवा में पकड़ा. कुल 80 मवेशियों को रेस्क्यू किया. हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गए. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.