कर्मा पर्व पर झारखंड में बड़ा हादसा, तालाब में डूबीं 9 बच्चियां; 4 की मौत

झारखंड के गिरिडीह में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से एक साथ चार बच्चियों की मौत हो गई हैं. सभी बच्चियां कर्मा पर्व के लिए हंडाडीह गांव से आहार मिट्टी लाने के लिए गई थी. 9 बच्चियां एक साथ डूबी थीं, लेकिन 5 निकलने में कामयाब रहीं.

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है. यह बहुत ही दुखद है और उनके वार्ड में ही आता है. उन्होंने बताया कि परंपरा के तहत हंडाडीह गांव की 9 बच्चियां सोना आहार कर्मा पर्व पर जावा बैठाने के लिए सोना आहार गई थी.  

सभी बच्चियां सीढ़ी से तालाब में उतर गई. किसी तरह चार बच्चियां तालाब से बाहर निकल आई और शोर मचाने लगी. इसके बाद ग्रामीण जुटे और आनन फानन में डूबी हुई पांचों बच्चियों को निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है की अस्पताल में चार बच्चियों की मौत हो गई और एक का भी इलाज चल रहा है. घटना से हंडाडीह और पचम्बा गांव में मातम पसर गया है. पूरे पचम्बा में गणेश पूजा और कर्मा त्योहार फीका हो गया है.

Web Title : 9 GIRLS DROWN IN POND IN JHARKHAND ON KARMA FESTIVAL; DEATH OF 4

Post Tags: