मुख्यमंत्री से भारतीय वन सेवा एवं बिहार वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की शिष्टाचार मुलाकात

पटना (अनूप नारायण सिंह) : 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से भारतीय वन सेवा के 02 एवं बिहार वन सेवा के 09 प्रशिक्षु अधिकारियों ने पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने प्रशिक्षु अधिकारियों ने कहा कि बिहार में हरित आवरण पहले मात्र 9 प्रतिशत था. राज्य सरकार ने अपने प्रयासों से इसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक पहुॅचाया है.

हरित आवरण को बढ़ाने में आप सभी अधिकारी सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बिहार में वर्षापात कम हो रहा है इसलिये जल संचयन पर जोर देने की आवष्यकता है ताकि आने वाले समय में ग्राउण्ड वाटर लेवल को संतुलित रखा जा सके. शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना आवश्यक है.  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार एवं मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह भी उपस्थित थे.


Web Title : CM NITISH KUMAR MEETS INDIAN FOREST SERVICE AND BIHAR FOREST SERVICE TRAINEE OFFICERS