उपायुक्त द्वारा समाहरणालय में जिला एवं स्वच्छता तथा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक

देवघर : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा समाहरणालय में जिला एवं स्वच्छता तथा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डी0एम0एफ0टी0) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी को निदेशित किया गया कि वर्तमान में जो भी योजनाएं चल रही है, उन सभी को पूर्ण कराते हुए उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स एवं अंतिम बिल विभाग में जमा कराये. साथ हीं उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर तथा मधुपुर से डीएमएफटी के तहत् किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए निदेशित किया गया कि स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र में शौचालय, चापाकल इत्यादि का जो निर्माण कार्य चल रहा है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए वहां की पर्यवेक्षिका को हैन्ड ओवर करें.  

साथ हीं इन जगहों पर दीवार लेखन, चित्रकारी एवं स्वच्छता स्लोगन आदि कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराये. तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निदेश दिया गया कि डीएमएफटी से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, बस स्टैंड, स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर चापाकल लगवाया जाय. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के जिला अभियंता को निदेशित किया गया कि जो भी योजनाएं है, उनका टेन्डर कराकर जल्द ही उन सभी पर कार्य प्रारंभ कराये एवं ससमय पूर्ण करें.  

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि आगामी 15 अक्टूबर से जिले के विभिन्न बालू घाटों से बालू का उठाव सुनिश्चित कराये तथा इस हेतु घाटों की बंदोबस्ती, मौजा के मैप एवं सारी कागजी कार्य पूर्ण करा लें.  

Web Title : REVIEW MEETING HELD OF DMFT TRUST BY DC RAHUL KUMAR