बिजली कटौती के विरोध में व्यवसायीयो ने निकाला कैंड़ल मार्च

बेरमो : बिजली की लचर व्यवस्था और विभाग की लापरवाही को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने पूर्व घोषणा के अनुसार सोमवार की संध्या पुराना बिड़ीओ आँफिस से फुसरो बैंक मोड़ तक कैंड़ल मार्च निकाला. संघ ने 4 अक्टुबर को बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में फुसरो सबस्टेशन का घेराव करने का अहवान किया.

कैंड़ल मार्च में मुख्य रूप से मौजूद फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा  कहा कि बिजली नहीं रहने से व्यवसायियों की व्यवसायी बूरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है. इसके बावजूद बिजली में सुधार के लिए जिम्मेदारों की ओर से किसी प्रकार का प्रयास नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कहा कि भारत सरकार व डीवीसी के बीच आम जनता बिजली से परेशान है. बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया है, इसके कारण बाजार के सभी व्यवसायी एकजुट होकर विभाग के प्रति आंदोलन करने को विवश हो रहे है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की ओर से नियमित बिजली उपलब्घ नहीं करायी जा रहीं है परंतु बील उपलब्ध कराया जा रहा है. वही चार अक्टुबर को बाजार के व्यवसायी फुसरो सबस्टेशन का घेराव कर बाजार का बिजली कटौती करने की मांग करेंगे.

मौके पर बालेश्वर पांडेय, संघ सचिव विश्वनाथ प्रसाद सोनी, कोषाध्य सुशांत राईका, पूर्व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ राजा, आरएस तिवारी, कृष्ण कुमार चांड़क, वार्ड पार्षद श्री कांत मिश्रा, नीरज पाठक, आंनद राम, कविता कुमारी, रीता कुमारी, मिथलेश जयसवाल, विजय अग्रवाल, सुरेश बंसल, उत्तम सिंह, शिवनंदन चौहान, आबिद हुसैन, बैजनाथ महतो, नवीन गोयल, मो नसीम, मो सबदर हुसैन, संतोष सिंह, राजेश राम, पंकज कुमार आदर्श, रिंकु निषाद, अरूण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि उमेश रवि, हेमचंद तुरी, विजेंद्र कुमार, टिंकु कुरैशी, मो मुरस्लिन, मो अलताफ, मो मंजर, दीपक सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Web Title : VAYAVASAYIYO IN OPPOSITION TO POWER CUTS BY NICOLA CANDLE MARCH