नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सरायकेला में उपाध्यक्ष पद का चुनाव बाधित

 शहर की सरकार बनाने के लिए 34 नगर निकायों में सोमवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. पहली बार दलीय आधार पर हो रहे चुनाव में 5 नगर निगमों में मेयर-डिप्टी मेयर, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायतों में अध्यक्ष-उपाघ्यक्ष चुनने के लिए 22,12,137 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं, सरायकेला के कपाली में उपाध्यक्ष पद के सिंबल में गड़बड़ी से मतदान बाधित हो गया है. निर्वाचन आयोग को सूचना दी गई है. यहां पुनर्मतदान की संभावना बन रही 

-कुल 34 निकायों में आम चुनाव, जबकि चार निकायों में उप चुनाव हो रहे हैं. अाम व उप चुनाव में कुल 22,12,137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 10,39,496 महिलाएं हैं. कुल मतदान केंद्र 2337 और मतदान भवनों की संख्या 1311 है.



Web Title : VOTING UNDERWAY FOR MUNICIPAL BODY ELECTIONS, VICE PRESIDENTS ELECTION IN SARAIKELA INTERRUPTED