जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश में पकड़ाये 5 आरोपी, 8 आरोपी फरार, पुलिस ने नगद रूपये सहित बरामद की 11 मोटर सायकिल

लालबर्रा. क्षेत्र में जुआरियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ  अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एम. आर. रोकड़े और उनकी टीम ने 21 जुलाई की रात को सेलवा नहर से लगे सागौन वन जंगल में जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को पकड़ा है, जबकि अन्य 8 आरोपी फरार हो गये है. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.  

लालबर्रा पुलिस ने पांच आरोपियों के पास से लगभग 3 हजार रूपये नगद और जुआरियों की 11 मोटर सायकिल बरामद की है. पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ाये गये आरोपी बकोड़ा निवासी 25 वर्षीय करूण पिता रामेश्वर कावरे, 27 वर्षीय मोटु उर्फ योगराज पिता पतिराम कावरे, लालबर्रा निवासी 27 वर्षीय सिद्धीक पिता इशुब शेख, रानीटोला निवासी 34 वर्षीय दिनेश पिता सालिकराम पंचेश्वर और रामजीटोला निवासी 23 वर्षीय महेन्द्र पिता पिंटु यादव को पकड़ा है. जबकि लालबर्रा निवासी सज्जु मुसलमान, शैलु तथा मोहसीन, जाम निवासी परमेश्वर, अमोली निवासी मोंटी, आशु मुसलमान, पनबिहरी निवासी सुनील यादव, लालबर्रा शांतिनगर निवासी राजा चौधरी फरार हो गये, जो पकड़ाये गये जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे. लालबर्रा पुलिस ने पकड़ाये गये आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है. जबकि फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है.  

जुआ फड़ पर दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एम. आर. रोकड़े, एएसआई जयंत पिछोड़े, प्रधान आरक्षक भूमेश्वर वामनकर, सत्येन्द्र पटले, आरक्षक प्रवेश वर्मा, सुमत धुर्वे, जयप्रकाश चौधरी और राहुल चौधरी का सराहनीय योगदान रहा.


इनका कहना है

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागौन वन में 15-16 लोग ताश के 52 पत्तो में रूपया पैसो का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर दबिश दी गई तो वहां जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को पकड़ा गया. जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पकड़ाये गये आरोपियों के पास से नगद राशि और घटनास्थल से 11 मोटर सायकिल बरामद की गई है. जिसके नंबरो से उनके मालिकों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. मामले में जांच जारी है.

एम. आर. रोमड़े, थाना प्रभारी, लालबर्रा थाना


Web Title : 5 ACCUSED, 8 ACCUSED ABSCONDING, 11 MOTORCYCLES SEIZED BY POLICE INCLUDING CASH IN CASH