जिले की प्रावीण्य सूची में दादाबाड़ी जैन हायर सेकेंडरी स्कूल की महिमा ने दर्ज कराया नाम

बालाघाट. 24 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. जिसमें मुख्यालय के दादाबाड़ी स्कूल की महिमा असाटी ने वाणिज्य संकाय में अपना नाम दर्ज कराया.  प्राचार्य अलका चौधरी से मिली जानकारी अनुसार दादाबाड़ी जैन हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है. 12 वीं में 101 परीक्षार्थी में 65 परीक्षार्थी प्रथम और 25 द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए है. जिसमें कु. महिमा असाटी ने वाणिज्य संकाय में जिले की प्रावीण्य सूची मे 92. 2 प्रतिशत के साथ अपना नाम दर्ज कराया है. इसके साथ ही आर्ची गणवीर (गणित) 91. 4 प्रतिशत,  भव्य बोथरा (वाणिज्य)91 प्रतिशत, आदित्य कनौजिया (वाणिज्य) 90 प्रतिशत, ईशा संचेती (वाणिज्य) 89. 8 प्रतिश्शत, सारांश येरपुड़े (जीव विज्ञान) 89 प्रतिशत तथा अन्य विद्यार्थी वाणिज्य संकाय मे जान्वी जैन 88. 6 प्रतिशत, आर्यन मेश्राम 87. 8 प्रतिशत, मान्या बागरेचा 87. 4 प्रतिशत, वंश गोदवानी 85. 4 प्रतिशत, कमलेश प्रजापत 85. 2 प्रतिशत, सागर सिंह राजपूत 82. 2 प्रतिशत के साथ शाला में अपना स्थान बनाया है. इसी तरह  गणित संकाय में छवि जैन 88 प्रतिशत, खुशी रंगलानी 83. 2 प्रतिशत, मयंक कुमार क्षीरसागर 82. 8 प्रतिशत, सुजल उके 81. 6 प्रतिशत, शौर्य बिसेन 80. 4 प्रतिशत, समृद्धि ठाकरे 80. 2 प्रतिशत, चेतना पांचे 79. 4 प्रतिशत,   शिवाना गौतम 78. 8 प्रतिशत, यश ब्राह्मणकर 77 प्रतिशत अंक हासिल किए गए है. इसी तरह जीव विज्ञान संकाय में विद्यार्थी मेनका सोमानी 84 प्रतिशत, हिमांशी फाये 74. 8 प्रतिशत, प्रांजल पटले 74. 2 प्रतिशत, उमा मंदरे 73. 8 प्रतिशत, अक्षत राजाभोज 70 प्रतिशत, हिमांशी जगनित 67 प्रतिशत, सुहाना बानो 66. 8 प्रतिशत, कैफियत शेख 66. 6 प्रतिशत, अनन्या मिश्रा 65. 6 प्रतिशत अंक हासिल किए है.

वहीं 10 वीं में 74 परीक्षार्थियो में 45 परीक्षार्थी प्रथम और 20 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है.   विद्यालय में अर्शीया कौसर 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान में रही. हर्षिता देशमुख 92. 4 प्रतिशत के साथ द्वितीय, प्रियांशी बम्बूरे 88 प्रतिशत, रोहित मंगलानी 88 प्रतिशत के साथ तृतीय तथा अन्य विद्यार्थी मुस्कान राजपूत 87. 2 प्रतिशत, अक्षरा नरसिंघानी 86. 6 प्रतिशत, जिज्ञासा कावरे 86. 2 प्रतिशत, रिया शरणागत 85. 8 प्रतिशत, हर्षिका कलिहारी 85 प्रतिशत, आयशा फातिमा 85 प्रतिशत के साथ शाला का एवं अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है.  सभी बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को इस सफलता पर पूरे दादाबाड़ी जैन शाला परिवार ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


Web Title : MAHIMA OF DADABARI JAIN HIGHER SECONDARY SCHOOL HAS BEEN NAMED IN THE MERIT LIST OF THE DISTRICT.