राज्यस्तरीय संविधान मेला 28 को, बाबा साहब ने संविधान में दिया मैत्री, करूणा और भाईचारे का संदेश-प्रवीण मेश्राम

बालाघाट. भारतीय संविधान दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में संविधान फाउंडेशन द्वारा आगामी 28 नवंबर को राज्यस्तरीय संविधान मेला का आयोजन नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया. तीन चरणो में आयोजित राज्यस्तरीय संविधान मेले को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम ने बताया कि देश में यातनायें सहने के बाद भी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा देश को सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण संविधान दिया. जिसमें उन्होंने मैत्री, करूणा, प्रेम, स्नेह और भाईचारे को शामिल किया. इसके साथ ही संविधान में राष्ट्र के समस्त नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण और दलितो एवं पिछड़ो के लिए आरक्षण की व्यवस्था की. विशेष रूप से हिन्दु कोड बिल से महिलाओं के उत्थान और अवसर निश्चित किये. जिस संविधान पर आज पूरे देश को गर्व है. इसी को लेकर प्रतिवर्ष संविधान दिवस पूरे देश में गरिमामय माहौल में मनाया जाता है और संविधान के रचियिता डॉ. बाबा साहब को याद किया जाता है.

श्री मेश्राम ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संविधान मेले का आयोजन किया गया है. जो चार चरणो में आयोजित किया जायेगा. प्रातः 11 बजे से पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे के आतिथ्य में संविधान मेले का शुभारंभ किया जायेगा. जिसके उपरांत मंचीय कार्यक्रम उद्घाटनकर्ता समाजसेवी अनुराग जायसवाल, मुख्य अतिथि महाराष्ट्र शासन पूर्व केबिनेट मंत्री इंजी. राजकुमार बडोले, प्रमुख अतिथि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, प्रमुख वक्ता अधि. स्वप्निल डांेगरे, विशिष्ट अतिथि राज्य फुटबॉल संघ जिलाध्यक्ष गौरव पारधी सहित विशेष आतिथियों की मौजूदगी में किया जायेगा. जहां कोरोना योद्धा एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.  

सायंकाल 5 बजे से बुद्धिस्ट राष्ट्र वियतनाम से प्राप्त भगवान बुद्ध की मूर्तियों का निःशुल्क वितरण फिल्म सिद्धार्थ गौतम के अभिनेता गगन मलिक, डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर के नाती भीमराव आंबेडकर, नितिन गजभिये, आईसीसी सदस्य श्रीमती पुष्पा बिसेन, खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विधायक संजय उइके, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सुश्री हिना कावरे और पूर्व विधायक मधु भगत के आतिथ्य में किया जायेगा. जबकि रात्रि 10 बजे से कव्वाली का जंगी मुकाबला नागपुर के सुप्रसिद्ध कव्वाल प्रकाशनाथ पाटनक और मुंबई के सुप्रसिद्ध कव्वाल सुल्तान नाजा के बीच होगा. श्री मेश्राम ने बताया कि सभी कार्यक्रम कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए मनाये जायेंगे. इसके साथ ही आयोजन स्थल पर कोविड वेक्सीनेशन का कैंप भी लगाया जायेगा. जिसमें प्रथम एवं द्वितीय डोज पात्र हितग्राहियों को लगाये जायेंगे.

राज्यस्तरीय संविधान मेला में सभी कार्यक्रमो में जिलेवासियों से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम, महासचिव दयाल वासनिक, उपाध्यक्ष नानु मनोज साव, सुमित मंगलानी, दिनेश धुर्वे, राजकुमार गेडाम, नरेश आजाद, अमित फुलमारी, गौरव नगपुरे, सुनील गजभिये, अनिल अम्ने, कोषाध्यक्ष डी. एल. हुमनेकर, सहकोषाध्यक्ष ए. पी. तिवारी, सचिव रमेश मेश्राम, कमल लांजेवार, सहसचिव संजय उके, आनंद नागदेवे, मीडिया प्रभारी यमलेश वंजारी और प्रवक्ता सुरेश बंसोड़ ने की है.  


Web Title : ON 28TH OF THE STATE LEVEL CONSTITUTION FAIR, BABA SAHEB CONVEYS MESSAGE OF FRIENDSHIP, COMPASSION AND BROTHERHOOD IN THE CONSTITUTION PRAVEEN MESHRAM