जमीन विक्रय में धोखाधड़ी, दो पर मामला दर्ज

बालाघाट. लामता पुलिस ने जमीन विक्रय में अवैध करार इकरारनामा कर सांठगांठ से धोखाधड़ी करने और जातिगत गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी मामले में चरेगांव निवासी मुकेश पिता राम अग्रवाल और लवेरी निवासी मूलचंद पिता जयसिंह मर्सकोले के खिलाफ धारा 420, 120बी, 294,323,506 भादंवि., 3(1)(द),(ध), 3(2)(वी-ए)एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है.

मामले की जांच थाना प्रभारी दिनेश रावत कर रहे है. मिली जानकारी अनुसार मूलचंद मर्सकोले से शिकायतकर्ता महिला सुरमन मर्सकोले के बीच लवेरी स्थित जमीन को लेकर वर्ष 2018 में सौदा तय हुआ था. जिसमें एक निर्धारित अवधि में जमीन की रजिस्ट्री होना था. सौदे के दौरान जमीन की खसरे में दिक्कत होने और समयावधि में खसरा दुरूस्त नहीं होने से लगभग 9 लाख रूपये की जमीन खरीदी का सौदा रद्ध हो गया है. जिसके बाद महिला सुरमन मर्सकोले ने 2 लाख 60 हजार रूपये बयाना वापस मांगा, लेकिन मूलचंद मर्सकोले उसे वापस नहीं कर रहा था. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत लामता थाने मंे की गई. जिसमें पुलिस ने आरोपी मुकेश अग्रवाल और मूलचंद मर्सकोले के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.  


Web Title : TWO BOOKED FOR CHEATING IN LAND SALE