पवन बस की टक्कर से कार सवार भरवेली हॉटल व्यवसायी की मौत,भरवेली व्यापारी संघ ने जताया शोक, आज होगी अंत्येष्टी

बालाघाट. 26 जुलाई को सुबह 11 बजे किरनापुर थाना अंतर्गत सालेटेका और नेवरगांव के बीच तेज रफ्तार पवन बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी. जिससे कार चला रहे मॉयल नगरी भरवेली व्यवसायी 47 वर्षीय रजनीकांत उर्फ राजु कालावड़िया पिता अमृतलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार की हालत देखकर लगता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी. घटना के बाद बमुश्किल कार के चालक सीट पर मृत हॉटल व्यवसायी को बाहर निकाला जा सका. घटना की जानकारी के बाद किरनापुर पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर शव पंचनामा कार्यवाही कर किरनापुर अस्पताल में शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. भरवेली स्थित अंबिका हॉटल व्यवसायी रनजीकांत उर्फ राजु जैन की मौत से क्षेत्र का व्यापारी जगत स्तब्ध और गम में है. भरवेली व्यापारी संघ अध्यक्ष मुरली बजाज ने व्यापारियों की ओर से शोक व्यक्त किया है. जिनका अंतिम संस्कार 27 जुलाई को मोक्षधाम में किया जायेगा.

दुःखद पहलु यह है कि लगभग 4 साल पहले सड़क हादसे में ही उनकी मासुम बेटी की मौत हुई थी.  

आंवलाझरी निवासी हॉटल व्यवसायी रजनीकांत जैन, अपने परिचित की ओमनी कार क्रमांक एमपी 50 बीसी 1338 लेकर, गोंदिया में आये पार्सल लेने जा रहे थे. इस दौरान ही रजेगांव की ओर से आ रही पवन बस के चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे बस भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फंस गई. घटना के बाद चालक और परिचालक फरार हो गये है. बताया जाता है कि इस दौरान, बस में कुछ यात्री भी सवार थे. हालांकि बस में सवार सुरक्षित है. घटना में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है.

सेवाभावी व्यक्ति थे रजनीकांत

बताया जाता है कि हॉटल व्यवसायी रजनीकांत उर्फ राजु जैन, एक सेवाभावी व्यक्ति थे. सामाजिक सेवा से लेकर धार्मिक कार्यक्रमो में उनकी मौजूदगी हमेशा होती थी. सालों पहले मासुम बेटी को सड़क हादसे में खो चुके व्यवसायी रजनीकांत ने बेटी की स्मृति में शव रखने जो फ्रिजर दान किया था, आज उसी फ्रिजर में उनका पार्थिव शरीर रखा गया. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र और गोदपुत्री सहित भरापूरा परिवार पीछे छोड़ गये है. जिनके पार्थिव शरीर का 27 जुलाई को मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा.


Web Title : CAR RIDER BHARVELI HOTEL BUSINESSMAN KILLED IN PAWAN BUS COLLISION, BHARVELI TRADERS ASSOCIATION MOURNS, FUNERAL TO BE HELD TODAY