सोना एक फीसदी टूटा, 1000 रुपये से ज्यादा लुढ़की चांदी

मुंबई: विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने में एक फीसदी जबकि चांदी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा लुढ़की. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी 2020 वायदा अनुबंध में रात करीब 9. 30 बजे पिछले सत्र से 379 रुपये यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 37,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 37,680 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का.

वहीं, चांदी के मार्च 2020 अनुबंध में 959 रुपये यानी 2. 15 फीसदी की गिरावट के साथ 43,651 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 43,470 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में 18. 35 डॉलर यानी 1. 22 फीसदी की गिरावट के साथ 1,465. 05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि चांदी के मार्च अनुबंध में 2. 56 फीसदी की गिरावट के साथ 16. 62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. अमेरिका में नवंबर महीने में रोजगार के आंकड़े अपेक्षा से बेहतर आने के बाद महंगे धातुओं के दाम में गिरावट आई है.


Web Title : GOLD FALLS BY ONE PER CENT, SILVER ROLLED OVER 1000 RUPEES

Post Tags: