28 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 536

बालाघाट. 11 सितंबर को आईसीएमआर लैब जबलपुर, जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब एवं मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से प्राप्त रिपोर्ट में 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 11 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 11 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है. गोंगलई बालाघाट के कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 140 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. इसके अलावा गोंगलई में ही 240 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 536 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 308 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 222 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.. 5 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है.


Web Title : 28 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE, NUMBER OF INFECTED PATIENTS INCREASED TO 536