अग्रसेन जयंती उत्सव पर दिया अग्रवाल समाज ने दिया रक्तदान का संदेश

बालाघाट. अश्विन शुक्ल की एकम 29 सितंबर को अग्रवाल समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान श्री अग्रसेन महाराज की जयंती पर उनकी शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें जिले के सभी सामाजिक बंधु शामिल होंगे. श्री अग्रसेन महाराज की जयंती को अग्रवाल समाज उत्सव के रूप में मना रहा है और पूरे एक सप्ताह चलने वाले श्री अग्रसेन महाराज जयंती को उत्सव के रूप में मनाते 22 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजन किये जा रहे है. जिसके तहत सामाजिक बंधुओं ने रक्तदान के प्रति जागरूकता संदेश देत हुए आगे आकर रक्तदान किया. अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित मानवता के सेवार्थ हर कोई आगे आकर रक्तदान करें, रक्तदान एक महादान है. जयंती उत्सव पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में 21 सामाजिक बंधुओं ने रक्तदान किया. जिसमें महिलायें और युवतियों ने भी आगे आकर इस महादान में अपनी आहुति देकर रक्तदान किया.

अग्रवाल मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 22 सितंबर को अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की गई. जिसमें इस दिन लक्की गेम ओपन व स्लीप, एक मिनट गेम, लक्की गेम, मेकिंग, मेकिंग फायरलेस कुकिंग की प्रतियोगितायें आयोजित कराई गई. इसी श्रृंखला में पूरे एक सप्ताह चलने वाले जयंती उत्सव के तहत 23 सितंबर को आनंद मेलना, 24 सितंबर को युवाओं और महिलाओं के लिए स्पोटर््स एंड माईम गेम, 25 सितंबर को सरप्राईज गेम, जो जीता वह सिकंदर, मेकिंग तोरण, 26 सितंबर को फैंसी ड्रेस, डांस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जबकि आज 27 सितंबर को रक्तदान में युवाओं, महिलाओं और पुरूषों ने सहभागिता दर्ज कर रक्तदान किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का सामाजिक संदेश दिया. इस दौरान आयोजित आनंद मेला कार्यक्रम में उद्घाटक अतिथि सौ. सविता विनोद अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया था.  

श्री अग्रसेन महाराज जयंती उत्सव के तहत 27 सितंबर को रात्रि में सामाजिक महिलाओं, युवाओं और बालिकाओं सहित पुरूषों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जोड़ी में प्रस्तुति, टेलेंट हंट शो, कपल गेम के कार्यक्रम कराये गये. जबकि आज 28 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जबकि कल 29 सितंबर को अग्रसेन भवन से श्री अग्रसेन महाराज की जयंती पर उनकी शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचेगी, जहां शोभायात्रा का समापन के साथ ही रात्रि में जयंती उत्सव के तहत आयोजित विद्याओं में सहभागिता दर्ज करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्री अग्रसेन महाराज जयंती समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम देवकीनंदन जी बंसल के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा.  

इन्होंने किया रक्तदान

श्री अग्रसेन महाराज जयंती उत्सव के तहत आज 27 सितंबर को अग्रवाल मंडल द्वारा किये गये रक्तदान कार्यक्रम में भानु अग्रवाल, गिरिश अग्रवाल, दिनेश मोर, सौरभ अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजेश जैन, गरिमा राजेश मित्तल, महक मित्तल, अभिलाषा अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुसुमलता अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मयुर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और निखिल अग्रवाल ने रक्त का महादान किया.

कल निकलेगी शोभायात्रा

29 सितंबर को श्री अग्रसेन महाराज जी की शोभायात्रा उनकी जयंती पर निकाली जायेगी. जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं से शामिल होने की अपील अग्रवाल मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, सहसचिव चंद्रकांत अग्रवाल, सदस्य भानु अग्रवाल, योगेश मोर, रितेश विनोद अग्रवाल, जतीन अग्रवाल, सूनील अग्रवाल, आशीष रूपचंद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य संजय गुप्ता, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष सौ. मंजुलता विजय गोयल, उपाध्यक्ष कुसुम भानु अग्रवाल, सचिव अन्नु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मधु हरिओम अग्रवाल, सहसचिव सीमा अनिल सिंघल, बालिका मंडल मंे गरिमा राजेश मित्तल, सहसचिव शीतल घनश्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष खुशी राजीव अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष ललित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल और मयुर अग्रवाल ने की है.


Web Title : AGARWAL SOCIETY CONVEYS BLOOD DONATION MESSAGE AT AGARSEN JAYANTI FESTIVAL