जिले में 9 केन्द्रो में 2909 परीक्षार्थियां ने दी नीट परीक्षा

बालाघाट. जिले में 07 मई को नीट परीक्षा 9 केंद्र में परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय  एवं ओजस ग्लोबल स्कूल में आयोजित कराई गई.  जिसमंे सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल में 360 परीक्षार्थी में से 356, महर्षि विद्या मंदिर में 360 में से 350 परीक्षार्थी, ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल में 432 में से 427 परीक्षार्थी, सेंट मैरी स्कूल में 360 में से 353 परीक्षार्थी, केन्द्रीय विद्यालय में 350 में से 340 परीक्षार्थी, बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में 360 में से 356, आइडियल पब्लिक स्कूल में 288 में से 282 परीक्षार्थी, जवाहर नवोदय विद्यालय में 168 में से 162 विद्यार्थी एवं ओजस ग्लोबल स्कूल में 288 में से 283 विद्यार्थी उपस्थित थे. इस प्रकार सभी विद्यालय में कुल 2966 विद्यार्थियों में से 2909 उपस्थित रहे. परीक्षार्थियों के उपस्थिति का प्रतिशत 98 रहा. जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गई थी.


Web Title : AS MANY AS 2,909 CANDIDATES APPEARED FOR THE EXAM AT NINE CENTRES IN THE DISTRICT.