आयुष मंत्री कावरे 26 जनवरी को मुख्य समारोह में करेगें ध्वजारोहण,पुलिस लाईन ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह, स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानियों का घर में होगा सम्मान

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बालाघाट में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगें और परेड की सलामी लेंगें. मंत्री कावरे 26 जनवरी को प्रातः 09 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगें और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगें. इसके बाद परेड में शामिल जवानों द्वारा मार्चपास्ट किया जायेगा. मार्चपास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा.

गणतंत्र दिवस पर भी स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों का घर पर किया जायेगा सम्मान

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर किया जायेगा. जिला प्रशासन के अनुसार राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गये है. गणतंत्र दिवस पर प्रशासन के अधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान शॉल और श्रीफल भेंट कर करेंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह में नागरिकों से शामिल होने की अपील

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह में नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील कलेक्टर दीपक आर्य ने की है. श्री आर्य ने जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नागरिकों को आमंत्रित करते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में परंपरागत रूप से परेड का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा. श्री आर्य ने नागरिकों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 8. 45 बजे समारोह स्थल पहुंचने का अनुरोध भी किया है.

26 जनवरी को शुष्‍क दिवस घोषित

प्रदेश शासन द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है. इसी परिप्रेक्ष्य में जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटिक ने 26 जनवरी 2021 को जिले की समस्‍त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मदिरा बाटलिंग ईकाई, स्‍टोरेज भाण्‍डागार एंव अन्‍य लायसेंसी परिसर बंद रखने के निर्देश दिए गए है. इस प्रकार 26 जनवरी को शुष्क दिवस होने के कारण जिले की समस्‍त मदिरा दुकानों में समस्त प्रकार का क्रय विक्रय पूर्ण रूप से बंद रखा जायेगा.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE TO FLAG OFF MAIN EVENT ON JANUARY 26, POLICE LINE GROUND TO BE HELD AT MAIN FUNCTION, FREEDOM STRUGGLE AND DEMOCRACY FIGHTERS TO BE HONOURED AT HOME