सुरभी नगर में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की मनाई गई जयंती

बालाघाट. आज 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती नगर के वार्ड नंबर 24 सुरभी नगर में मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट अशोक सेना की प्रदेश प्रभारी श्रीमती सुनिता वासनिक के द्वारा दीप प्रज्जलवित और माल्यार्पण कर किया. जिसके उपरांत उपस्थित लोगों द्वारा योग किया गया. साथ ही उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय सचिव अजय सुखदेवे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है और उनसे बढ़कर इस दुनिया में कोई व्यक्तित्व आज तक न पैदा हुआ है और न पैदा होगा. सही मायनो में वह युवाओं के मार्गदर्शक और नेता रहे है. इस अवसर पर सम्राट अशोक सेना के द्वारा बच्चों के साथ वार्ड में रैली निकाली गई. कार्यक्रम में सुशील डोंगरे, सोनु राउत, राहुल ऐडे, सचिन चौरीवार, तुलसी, विक्की, राजा, विवेक वासनिक, हर्ष शेंडे, मुस्कान, मोहनी, विष्णु आमाडारे, तुलसी, भूरिया वासनिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वाल्पहार और मिठाई का वितरण किया गया.

Web Title : BIRTH ANNIVERSARY OF SWAMI VIVEKANANDA, INSPIRATION OF YOUTH CELEBRATED IN SURBHI NAGAR