कंबल तो एक बहाना है असली मकसद आपके दर्शन करना-विधायक कावरे, कावरे परिवार की मुहिम वन ग्राम सावरझोड़ी पहुंची

परसवाड़ा. नर सेवा-नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए कावरे परिवार की मुहिम कल जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर परसवाड़ा विधानसभा के वनग्राम सावरझोडी पहुंची. जहां विधायक रामकिशोर कावरे ने इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए सेवा स्वरूप वनवासी भाई बहनों को कंबलो का वितरण किया. गौरतलब हो कि गत 5 बरसों से समाज सेवा में सांगोपांग भाव से जुटा हुआ कावरे परिवार ने इस साल जरूरतमंदों को कंबल प्रदाय करने की शुरुआत गांगुलपरा की गोद में बसे हुए ग्राम केरा से की थी. फलीभूत कल देवों के देव महादेव के धाम सावरझोड़ी में सैकड़ों लोगों को कंबल बांटा गया. दौरान परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे कि मै जनता का सेवक हूं, उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूँगा. उन्होंने जन समुदाय से रूबरू होते हुए कहा यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहकर जनकल्याण और ग्रामीण विकास के कार्य के लिए हरदम लड़ाई लड़ूंगा. कंबल तो एक बहाना है असली मकसद आपके दर्शन करना है. इस अवसर पर ग्रामीण जन, पंच-सरपंच, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.


Web Title : BLANKETS IS AN EXCUSE TO MAKE YOUR VISION MLA KAVRE, KAVRE FAMILYS CAMPAIGN, ONE VILLAGE SAVARJHODI