गर्रा के शिविर में 700 स्कूली छात्र-छात्राओं का नेत्र, दांत एवं स्वास्थ्य परीक्षण

बालाघाट. बालाघाट में महावीर इंटरनेशनल द्वारा दानदाताओं से सहयोग लेकर दिसंबर जनवरी माह में संपूर्ण जिले में स्वास्थ्य शिविर नेत्र शिविर एवं रक्तदान, रक्त परीक्षण, मलेरिया टीबी, स्कूली बच्चों का संपूर्ण उपचार एवं नेत्र ऑपरेशन चश्मा वितरण के लिये अभियान  के अंतर्गत सोमवार को अरिहंत आईटीआई परिसर पर स्व. महेंद्र कुमार जैन की स्मृति में पुत्रवधू श्रीमती आराधना सुशील जैन के द्वारा आयोजित ग्रामीण शिविर में आज 1500 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें 670 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ था. जिनके दांतो की जांच, स्कीन की जांच, नेत्र परीक्षण मशीन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बच्चों को 170 चश्में दातों की सफाई के लिये पेस्ट, माउथ वॉश, सभी तरह की दवाईयां, टॉनिक, एनीमिक बच्चों का हीमोग्लोबीन टैस्ट करके प्रोटीन टॉनिक एवं आयरन सिरप भी मुफ्त दिया गया.  

750 लोगों की भी हुई मुफ्त जांच, 20 मोतियाबिंद मरीजों ऑपरेशन भी 

इस ग्रामीण शिविर में 172 लोगों का ब्लड ग्रुप तैयार किया गया और इन्हें रक्तदान के लिये दानदाता के रूप में पंजीकृत किया गया. 200 से अधिक हीमोग्लोबीन टेस्ट किये गये. 600 लोगों का ब्लड प्रेशन और 200 लोगों के शुगर की जांच की गई तथा मलेरिया और टीबी का भी परीक्षण किया गया. इस शिविर में डॉक्टर नरेंद्र हरिनखेड़े, डॉक्टर सी. एस. चतुरमोहता, डॉक्टर शिव पवार, डॉक्टर प्रशांत दुरूगकर, डॉक्टर पी. के. पाराशर, डॉक्टर रोहित सचदेवा एवं लालबर्रा चिकित्सालय से पैथोलॉजी जांच के लिये दल उपस्थित था. देवजी नेत्रालय जबलपुर के चिकित्सकों ने मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु जबलपुर ले जाया गया. बालाघाट से नेत्र प्रभारी तरूण रिनायत एवं महावीर इंटरनेशनल से सोहन वैद्य, त्रिलोकचंद कोचर, अभय सेठिया, मुलायम जैन, महेंद्र टांक, राकेश सचान, प्रणव पटेल, सुशील जैन, रामकुमार गुप्ता, महिला शाखा से श्रीमती लता हरिनखेड़े, श्रीमती आरधना जैन एवं श्रीमती मंजू सेठिया, राजू यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : EYE, TEETH AND HEALTH TESTS OF 700 SCHOOL STUDENTS AT GARRA CAMP