बेलगांव में वन विभाग ने जब्त की 109 नग सागौन एवं बीजा की लकड़ी

बालाघाट. बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के मार्गदर्शन और वनमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार वरकडे एवं उपवनमंडलाधिकारी राजा खरे के आदेशानुसार वनवृत्त बालाघाट के उड़नदस्ता प्रभारी वनक्षेत्रपाल धर्मेंद्र बिसेन के नेतृत्व में वनपाल शिशुपाल गणवीर, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, वनरक्षक दिलीप पालेवार, अंकित ठाकरे एवं श्री शंभू यादव द्वारा किरनापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में छापामार कार्यवाही कर 109 नग सागौन एवं बीजा की लकड़ी जप्त की गई है.

वन विभाग के उड़नदस्ते द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलगांव में सर्च वारंट के तहत ग्राम के 4 घरों क्रमशः सोमा पिता हीरालाल, सहजलाल पिता तुलाराम, रामेश्वर पिता बाबूलाल एवं जागेश्वर पिता बाबूलाल के घरों में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चारों घरों में सागौन प्रजाति एवं बीजा प्रजाति के कुल 109 नग वनोपज की जप्ती की गई. वनवृत्त बालाघाट उड़नदस्ता दल द्वारा तलाशी के दौरान प्राप्त वनोपज की जप्ती की कार्यवाही कर परिक्षेत्र कार्यालय किरनापुर (सामान्य) परिक्षेत्र के सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई.


Web Title : FOREST DEPARTMENT SEIZES 109 NOS OF TEAK AND BEJA WOOD IN BELGAUM