आज और कल होंगे नामांकन जमा, कल आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केबिनेट मंत्री प्रहला पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी

बालाघाट. 20 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगो ने लोकसभा निर्वाचन का नामांकन फार्म लेकर गए है, लेकिन अब तक भाजपा की भारती पारधी और यू-टयूबर हास्य कलाकार देव पंवार उर्फ बनवारी काका के नाम से पहचाने जाने वाले धनेन्द्र शरणागत ने निर्दलीय नामांकन जमा किया है. जबकि 23 से 25 तक अवकाश के कारण नामांकन जमा नहीं हो सका है. चूंकि 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि है, जिससे नामांकन जमा करने वाले आज 26 मार्च और कल 27 मार्च को ही नामांकन जमा करा सकते है.  आज 26 मार्च को बसपा से पूर्व सांसद कंकर मंुजारे, मुहुर्त का नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार और अन्य प्रत्याशी जमा कर सकते है. जबकि कल 27 मार्च को भाजपा की भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राटसिंह सरस्वार रैली के साथ नामांकन जमा करेंगे.  भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बालाघाट पहुंचेंगे. जबकि कांग्रेस की नामांकन रैली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी शामिल होंगे. नामांकन की दृष्टि से आज और कल, प्रत्याशियों के नामांकन की भीड़ होगी.


Web Title : FORMER CHIEF MINISTER SHIVRAJ SINGH CHOUHAN, CABINET MINISTER PRAHLA PATEL, CONGRESS STATE PRESIDENT JITU PATWARI WILL COME TOMORROW.