धर्मांतरण करवाने का आरोपी प्राथमिक शिक्षक कटरे निलंबित

बालाघाट. बीते एक सप्ताह पूर्व लालबर्रा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बघोली में गुजरात एवं छतीसगढ़ से ईसाई मिशनरियों को बघोली सहित अन्य समीपस्थ ग्रामों के ग्रामीणों को प्रलोभन देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म मे धर्मांतरण करने के आरोप में पुलिस थाना लालबर्रा में अपराध पंजीबद्ध होने के कारण एवं पुलिसिया अभिरक्षा में रखे जाने के कारण सिविल सेवा आचरण अधिनियम की धाराओं के चलते 

जिला शिक्षा अधिकारी पी. आर मेश्राम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला खिर्री(लालबर्रा) में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक छतरसिंह कटरे को 48 घंटे से अधिक अवधि के लिए जेल में बंद रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विदित हो कि

शासकीय प्राथमिक शाला खिर्री(लालबर्रा) के प्राथमिक शिक्षक छतरसिंह कटरे के विरूद्ध मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश, 2020 एवं भादवि की धारा 506 व 34 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रखा गया था. जिसके कारण उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालाघाट रखा गया है.

गौरतलब हो कि गुमराह कर प्रलोभन देकर लव जिहाद, धर्मांतरण, धर्मांतरण संबंधी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 9 जनवरी 2021 को मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 लागू किया है. जिसके पश्चात लालबर्रा थानातर्गत ग्राम बघोली में ईसाई मिशनरियों द्वारा ईसाई धर्म में, धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर 10 -10 हजार रूपये का प्रलोभन दिये जाने एवं धर्म परिवर्तन ना करने पर परिवार के सदस्य की मृत्यू का डर बताकर भयभीत किए जाने संबंधी मामला प्रकाश में आया था. जिसमें लालबर्रा पुलिस ने म. प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत 27 जनवरी को प्रथम मामला पंजीबद्ध किया गया है. जिसमें शिक्षक छतरसिंह पिता सालिकराम कटरे जाति पंवार, लांजी निवासी महेंद्र नागदेवे व बडोदरा गुजरात निवासी उदलनाथन पिता गोविंद स्वामी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 3, 5 व भादसं की धारा 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. चूंकि शिक्षक छत्तरसिंह कटरे सहित के घर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें ईसाई धर्म के पास्टर एवं ईसाई धर्म से जुड़े आसपास के ग्रामों के लोग मौजूद थे. जिसकी ग्रामीणो से मिली जानकारी के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बघोली में धर्मांतरण कराने आयोजित कार्यक्रम की जानकारी पुलिस को दी थी. तत्पश्चात पुलिस के द्वारा बघोली निवासी शिक्षक छतरसिंह कटरे के घर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए कार्यक्रम को बंद करवाया गया एवं मौके पर लिये गये बयानो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था. जिसमें पुलिस गिरफ्तारी में शिक्षक छत्तरसिंह कटरे जेल में निरूद्ध रहे थे.


Web Title : PRIMARY TEACHER ACCUSED OF CONVERSION SUSPENDED