एसडीएम,एसडीओपी, थाना प्रभारी और तहसीलदार ने किया खैरलांजी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

खैरलांजी. वर्षा ऋतु के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और समय रहते ही उसके लिए आवश्यक उपाय करने के उद्देश्य से 9 जुलाई को वारासिवनी अनुविभाग के प्रशासनिक अधिकारियों ने खैरलांजी तहसील के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया.

इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत खैरी, टेमनी, सावरीटोला, घोटी, लावनी, सिवनघाट, फुटारा का दौरा कर वहां की ग्रामीण जनता से चर्चा कर आने वाली समस्याओं और उनके उपाय के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम संदीप सिंह, एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रामबाबु चौधरी, प्रभारी तहसीलदार उमराज सिंह वारले, नायब तहसीलदार सतीश चौधरी, सीईओ सुरेश कुमार इन्दौरकर सहित पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

Web Title : SDM, SDOP, THANA INCHARGE AND TEHSILDAR INSPECT FLOOD AFFECTED AREAS OF KHERLANJI