शहादत दिवस पर याद किए गए शहीदे आजम भगतसिंह

बालाघाट. देश को आजादी दिलवाने में जिन भारत माता के सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, उसमें सरदार भगत सिंह का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पूर्व मुख्य सेवादार और सिक्ख युथ फेडरेशन के नेतृत्व में सिक्ख समाज और बाबा फतेहसिंह जत्था सहित लोगांे उन्हें याद किया.  गौरतलब हो कि देश की आजादी की महान सपूतो सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च 1931 की शाम लाहौर जेल में फांसी दे दी गई थी.  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 23 मार्च को शहीद भगतसिंह जिला चिकित्सालय में स्थित शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर सिक्ख समाज और बाबा फतेहसिंह जत्था ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की.

शहीेदे आजम भगतसिंह के शहादत दिवस पर उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके देश की आजादी में दिए गए योगदान को याद किया. इस दौरान डॉ. जसबीरसिंघ सौंधी, सरदार दर्शनसिंह ढिल्लों, गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, महिला नेत्री लता एलकर, सांसद प्रत्याशी भारती पारधी, अभय सेठिया, आरएसएस संघ चालक वैभव कश्यप, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमा वाधवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, गजेंद्र भारद्वाज, जैनेंद्र कटारे, जसकरणसिंघ सौंधी, जसमीतसिंघ नरडे, विक्रम सिंह, राहुल राठौर, हरप्रीतसिंघ खालसा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  


Web Title : SHAHEED AZAM REMEMBERED ON MARTYRDOM DAY