श्रीराम मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान: बैठक में घर-घर संपर्क पर हुई चर्चा

बालाघाट. अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य राममंदिर के निर्माण में प्रत्येक घर से राशि सहयोग के रूप में ली जा सके, इसको लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते ही 9 जून शनिवार को नर्मदा नगर स्थित पंवार मंगल भवन एवं बुढ़ी में बैठक का आयोजन किया गया और महासंपर्क अभियान के लिए आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की गई.  

पंवार मंगल भवन में शनिवार की दोपहर करीब चार बजे से उप नगर क्रमांक एक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में वार्ड क्रमांक 23,24,30,32 एवं 33 के पालक एवं रामसेवक मौजूद थे. बैठक की शुरुआत आराध्य प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना से की गई. इस मौके पर श्रीराम मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान के पदाधिकारियों ने मोहल्ला समिति निर्माण के साथ ही श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर पहुंचकर सहयोग लेने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आगामी समय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पदाधिकारियों ने राममंदिर निर्माण के लिए किये गये पांच सौ वर्षो के संघर्ष की भी जानकारी दी. शनिवार को ही उप नगर क्रमांक दो बुढी और भटेरा में भी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वार्ड क्रमांक एक, दो, 11,12,13 व 14 के पालक व रामसेवक मौजूद थे.


Web Title : SHRIRAM MANDIR NIRMAN MAHASAMPARK ABHIYAN: HOUSE TO HOUSE CONTACT DISCUSSION HELD AT THE MEETING