बल्लारशाह से जबलपुर तक दोहरी लाईन का सर्वे कार्य पूरा, मंत्रालय भेजी गई सर्वे रिपोर्ट, जेडआरयूसी की बैठक में सदस्य मोनिल जैन ने रखे जिले से रेलसुविधाओं के प्रस्ताव

बालाघाट. जेडआरयुसी की बैठक में सदस्य मोनिल जैन ने जिले से रेलसुविधाओं को लेकर कई प्रस्ताव रखे है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बल्लारशाह से जबलपुर तक रेलवे लाईन के दोहरीकरण कार्य का सर्वे पूरा हो गया है और सर्वे रिपोर्ट, रेलवे मंत्रालय भेजी गई है. जिसके बजट आबंटित होते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा.  

साथ ही उन्होंने बिलासपुर जोन रेल सलाहकार समिति सदस्यो की बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोन के अंतर्गत बालाघाट स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को सर्वसुविधायुक्त बनाने, बालाघाट में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में आवागमन बंद होने से व्यापारियों की परेशानियों को देखते अंडरपास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने, नैनपुर में डेमो, मेमू एवं एक्सप्रेस गाडियों के लिए ट्रेन एवं ट्रैक मैंटैनेस यार्ड का निर्माण करने, बालाघाट स्टेशन परिसर वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण, कोरोना काल के बाद से बंद सीनियर सिटीजन रियातो को बहाल करने तथा सभी लोकल ट्रेनों को स्पेशल दर्जे से हटाकर सामान्य लोकल किराया लिए जाने, जोन के सभी स्टेशन में व्यापारी संगटन की मांग अनुरूप सीसीटीवी कैमरा अलग से लगाए जाने, नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के रेलवे स्टेशन में आरपीएफ थाना की स्थापना, जोन के स्टेशन में यूटीएस को बढ़ावा देने जनजागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही  मजदूर एवं गरीब वर्ग के लिए काउंटर से लोकल टिकट देने तथा एवीटीएम के 24 घंटे चालु नहीं रहने से एसटीबीए एवं प्राइवेट काउंटर भी चालू किए जाने, नागपुर मंडल की लोकल ट्रेनों का टाइम टेबल में परिवर्तन कर कनेक्टिंग ट्रेनों के आधार चलाई जाने, जोन की ट्रेनों के विस्तारीकरण एवं रूट डाइवर्ट में गोंदिया जबलपुर रूट की ट्रेन को डाइवर्ट मार्ग से चलाए जाने, बालाघाट इतवारी ट्रेन को कटंगी होते हुए 2 फेरो में चलाए जाने, गोंदिया बरोनी को गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर कटनी होकर बरोनी होते हुए हफ्ते मे 3 दिन चलाए जाने, गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी को विस्तार बालाघाट तक किए जाने, इतवारी टाटानागर का मार्ग परिवर्तन कर इतवारी तुमसर कटंगी बालाघाट गोंदिया होते हुए टाटानागर तक चलाए जाने, विदर्भ एक्सप्रेस का विस्तार बालाघाट तक किए जाने,  पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेचवैली एक्सप्रेस को अतिरिक्त रेक देकर इसका विस्तार बालाघाट तक किए जाने, दुर्ग-दल्लीराजहरा ट्रेन का विस्तार दल्लीराजहरा-दुर्ग-गोंदिया-बालाघाट तक किए जाने, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर से घंसौर, नैनपुर होते हुए बालाघाट तक किए जाने, इंदौर से भोपाल, जबलपुर बालाघाट गोंदिया से रायपुर बिलासपुर होते हुए नवीन वंदे भारत जनसाधारण ट्रेन सतपुड़ा एक्सप्रेस के नाम से शुरू करने एवं नागपुर मंडल की लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनो की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों को लामता एवं तुमसर ठहराव किए जाने सहित अन्य प्रस्ताव दिए गए है.


Web Title : SURVEY WORK OF DOUBLE LINE FROM BALLARSHAH TO JABALPUR COMPLETED, SURVEY REPORT SENT TO THE MINISTRY, MEMBER MONIL JAIN IN ZRUC MEETING PUT PROPOSALS FOR RAIL FACILITIES FROM THE DISTRICT