क्षत्रिय मराठा कलार समाज के जिलाध्यक्ष का चुनाव 13 को,निर्वतमान अध्यक्ष राकेश सेवईवार के कार्यकाल में समाज ने रचा नया इतिहास

बालाघाट. कलार समाज के सशक्त संगठन क्षत्रिय मराठा कलार समाज के निर्वतमान अध्यक्ष राकेश सेवईवार के पदमुक्त होने के बाद रिक्त पद के चुनाव के लिए क्षत्रिय मराठा कलार समाज की बैठक आज 13 फरवरी को दोपहर 1 बजे से सर्किट हाउस रोड स्थित हॉटल कान्हा इन में आयोजित की गई है. जहां सामाजिक सहमति से नये अध्यक्ष का मनोनयन किया जायेगा. जिसमें समाज के सभी बंधुओं से उपस्थिति का आग्रह किया गया है. गौरतलब हो कि क्षत्रिय मराठा कलार समाज के निर्वतमान अध्यक्ष राकेश सेवईवार के कार्यकाल में समाजहित के किये गये कार्यो से समाज ने नया इतिहास रचा. जिन्होंने गत दिवस क्षत्रिय मराठा कलार समाज के जिलाध्यक्ष पद से स्वस्फूर्त होकर नये योग्य व्यक्ति को समाज संगठन की कमान सौंपने की बात कही थी. जिसके बाद क्षत्रिय मराठा कलार समाज के जिलाध्यक्ष के मनोनयन के लिए 13 फरवरी को सामाजिक बैठक आहूत की गई है.

इससे पूर्व समाज के अध्यक्ष की जिम्मेदारी राकेश सेवईवार ने 6 वर्ष तक संभाली. जिनके नेतृत्व में क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा. जहां उनके कार्यकाल में समाज की ओर सर्वसमाज की एक टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया. वहीं चार बार क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि क्षत्रिय मराठा कलार समाज के सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पहुंचकर न केवल वर-वधु को आशीर्वाद दिया था बल्कि आयोजन की सराहना भी की थी. इसके अलावा अध्यक्ष रहते हुए राकेश सेवईवार द्वारा स्वजातीय सम्मान समारोह, सामाजिक बंधुओं को साल में एक बार नेपाल, पंचमढ़ी एवं उज्जैन महाकुंभ के दौरान यात्रा करवाई गई. क्षत्रिय मराठा कलार समाज की जिम्मेदारी मिलने के बाद निर्वतमान अध्यक्ष राकेश सेवईवार लगातार सामाजिक कार्यो में जुटे रहे और जिले में समाज को एक नई पहचान दिलाई. जिसके आज अनेक सदस्य है और समाज वटवृक्ष के रूप में खड़ा होकर सामाजिक लोगों को छाया प्रदान कर रहा है.


Web Title : THE ELECTION OF THE DISTRICT HEAD OF THE KSHATRIYA MARATHA KALAR SAMAJ WAS CREATED BY THE SOCIETY DURING THE TENURE OF OUTGOING PRESIDENT RAKESH SEWAWAR ON 13TH, THE NEW HISTORY