खेलकूद के साथ शिक्षा पर भी दे ध्यान युवा-गौरवसिंह,क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को समाजसेवी पारधी ने किया पुरस्कृत

कटंगी. विधानसभा क्षेत्र खैरलांजी तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भजियादंड में मोंटी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 फरवरी से किया गया था. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को भजियादंड और जबरटोले के बीच फायनल मैच से किया गया. जिसमें जबरटोले की टीम 84 रनों से विजय रही. गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों डोगरिया, कतंगटोला, बकोड़ी, रामपायली, भेडारा, रेंगाझरी, कान्हारटोला, सांईटोला, अमई, गर्रा, अंसेरा, भौरगढ़, लालपुर, दैतबर्रा सहित अन्य ग्रामों की टीम ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर फायनल में पहुंची जबरटोला एवं भजियादंड टीम के मध्य फायनल मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर जबरटोला की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए रन बनाये. जिसके लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भजियादंड की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी. इस तरह 84 रनों से जबरटोले की टीम प्रतियोगिता की विजेता बनी.  

प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा भाजपा नेता गौरवसिंह पारधी के हस्ते विजेता  जबरटोला की टीम को प्रथम पुरस्कार 6999 रुपये तथा उपविजेता टीम भजियादंड की टीम को 3999 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई. समापन समारोह कार्यक्रम में ग्राम सरपंच माया तेजसिंह बिसेन, देवा मोरकुरे, आलोक लांजेवार, लखन रहागडाले, कमल भगत, हुकुमचंद तुरकर, रमेश चौधरी, ओसन लाल तुरकर, सिसुपाल चचाने, भूपेंद्र वागड़े, पुनीत तुरकर, राजा चचाने, प्रदुमय टेबुर्णे, प्रजल राहंगडाले, अज मेश्राम, नीरज नंदेश्वर, राजेन्द्र राउत, पंकज सहारे उपस्थित थे. समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गौरव पारधी ने खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाव. युवा खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई पर ध्यान दे. शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते हुए भविष्य को सुरक्षित करे. जिससे आपके परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन हो. युवा शिक्षित होने के साथ ही अन्य कार्यों में भी अपने माता-पिता का हाथ बटायें.


Web Title : THE FOCUS ON EDUCATION WITH SPORTS WAS ALSO AWARDED BY SOCIAL ACTIVIST PARDHI TO THE YOUNG GAURAV SINGH, WINNER AND RUNNERS UP TEAM IN THE CRICKET TOURNAMENT.