बीते वर्ष से जिले में सबसे ज्यादा वर्षा, बैहर तहसील में सबसे अधिक एवं खैरलांजी में सबसे कम वर्षा

बालाघाट. 01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 28 जून 2023 तक बालाघाट जिले में 150 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 100 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 28 जून को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 59 मि. मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जून में सामान्य रूप से 212 मि. मी. वर्षा हो जाना चाहिए और उसमें से 28 जून तक 199 मिमी वर्षा होना चाहिए.

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 48 मि. मी., वारासिवनी में 52 मि. मी., बैहर में 90 मि. मी., लांजी में 60 मि. मी., कटंगी में 18 मि. मी., किरनापुर में 70 मि. मी., खैरलांजी में 07 मि. मी., लालबर्रा में 65 मि. मी., बिरसा में 130 मि. मी., परसवाड़ा में 82  मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 23 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बिरसा तहसील में सबसे अधिक 130 मि. मी वर्षा रिकार्ड की गई है और बालाघाट जिले में कुल 59 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 28 जून तक बालाघाट तहसील में 166 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 158 मि. मी., बैहर तहसील में 270 मि. मी., लांजी तहसील में 116 मि. मी., कटंगी तहसील में 69 मि. मी., किरनापुर तहसील में 189 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 49 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 147 मि. मी., बिरसा तहसील में 170 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 233 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 79 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 150 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 270 मि. मी. वर्षा बैहर तहसील में और सबसे कम 49 मि. मी. वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है.

गत वर्ष इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 114 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 81 मि. मी., बैहर तहसील में 90 मि. मी., लांजी तहसील में 96 मि. मी., कटंगी तहसील में 40 मि. मी., किरनापुर तहसील में 70 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 33 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 151 मि. मी., बिरसा तहसील में 227 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 103 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 96 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी.


Web Title : THE HIGHEST RAINFALL IN THE DISTRICT SINCE LAST YEAR, THE HIGHEST IN BAIHAR TEHSIL AND THE LOWEST IN KHAIRLANJI.