आगजनी की घटना से बेघर हुये खुरसीपार के तीन ग्रामीणो ने लगाई मदद की गुहार

बालाघाट. वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाले ग्राम चंगेरा के खुरसीपार में विगत 14 जून को तीन मकान जलकर राख हो गये है. मकान जलने के कारण प्रभावित परिवार ने मुआवजा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन प्रदाय करेन की मांग जिला प्रशासन से की गई थी.  

गौरतलब हो कि खुरसीपार निवासी सुखलाल पिता भैयालाल, पूरनलाल पिता भैयालाल, मोतीलाल पिता भैयालाल खुरसीपार के मकान जलकर खाक हो गये थे. आगजनी से प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि 14 जून को अज्ञात कारणो से उनके मकान जलकर राख हो गये थे, जिसमंे घर, गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक हो गया है. ऐसी स्थिति में हमें रहने के लिए किसी भी प्रकार का साधन नहीं हैं. खाने पहनने के लिए कपडे़ एवं अनाज भी नही हैं. जिसको लेकर उन्होंने रामपायली थाना, तहसीलदार एवं पटवारी को जानकारी भी देते हुए प्रशासन से मांग की गई थी कि उन्हें आगजनी से मकान और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो जाने से हो रही परेशानी को देखते हुए मकान का मुआवजा एवं रहने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र मकान स्वीकृत कराये जायें, लेकिन आज तक इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से तीनो परिवार वर्तमान मंे झोपड़ी में निवास कर रहे हैं. एक बार फिर आज 16 जुलाई को आगजनी से प्रभावित तीनो परिवार के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन से वर्तमान स्थिति को देखते हुए शीघ्र कार्यवाही एवं जांच कर हमें आवास और मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है.


Web Title : THREE VILLAGERS OF KHURSIPAR, WHO WERE LEFT HOMELESS BY THE ARSON INCIDENT, PLEADED FOR HELP.