तेज आवाज सायलेंसर लगाया तो खैर नहीं, यातायात विभाग ने 9 बुलट चालकों से वसुला 9 हजार का सम्मान शुल्क

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में यातायात विभाग की लगातार तेज आवाज वाले मोडिफाई सायलेंसर को लेकर कार्यवाही की जा रही है. बावजूद इसके बुलेट चालक, तेज आवाज के सायलेंसर के साथ वाहनों का संचालन कर रहे हैं. जिनके खिलाफ अब यातायात विभाग ने सख्त हो गया है. यातायात विभाग ने गत सोमवार की देररात तज आवाज साउंड के सायलेंसर के साथ बुलेट चला रहे 09 वाहन चालकों को रोका और उन पर एक-एक हजार रूपए का सम्मन शुल्क वसुला. यातायात विभाग ने 9 बुलेट संचालकों से 9 हजार रूपए सम्मन शुल्क वसुलने के साथ ही तेज आवाज के सायलेंसर को जब्त कर उन्हें समझाईश दी है कि यदि दोबारा वह पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ और सख्त कार्यवाही की जाएगी.

यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश शर्मा ने बताया कि तेज आवाज के सायलेंसर लगाकर बुलेट और मोटर सायकिल चला रहे 09 वाहनों पर कार्यवाही कर 9 हजार सम्मन शुल्क वसुल किया गया है. उन्होंने कहा कि मोडीफाई सायलेंस के खिलाफ विभाग की कार्यवाही सतत जारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कोई स्टंटबाज करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.


Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT CHARGES RS 9,000 FROM 9 BULLET DRIVERS