दो यात्री बसों की भिड़ंत, 9 यात्री घायल

वारासिवनी. वारासिवनी-बालाघाट मुख्य मार्ग पर बनियाटोला में वैष्णो देवी मंदिर के सामने दो यात्री बसों की आपस में भिड़ंत होने से 9 यात्री घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार 5 फरवरी की सुबह लगभग 10 बजे इंदौर से बालाघाट आ रही नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 5001 और  बालाघाट से तुमसर जा रही पवन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 50 पी 3366 वैष्णो देवी मंदिर के सामने आमने-सामने से टकरा गई. हादसे में दोनो ही बसों के सामने और ड्राइवर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहनों की आपसी भिड़ंत के बाद नंदन ट्रैवल्स की बस सड़क किनारे जाकर रुक गई, जबकि पवन ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल को ठोस मारते हुए रेल्वे की गुमठी से टकरा गई. जिसके चलते विद्युत पोल तिरछा हो गया और उसमे लगी उच्च दाब विद्युत लाइन जमीन से कुछ ही दूरी पर लटकने लगी. रेल्वे की पक्की गुमठी और पास लगी लोहे की फेंसिंग को भी नुकसान हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही वारासिवनी एसडीओपी आर. एन. परतेती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

गौरतलब है कि बसों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने का जिम्मा परिवहन विभाग का है, लेकिन सड़को पर हवाओ से बात करने वाली इन बेलगाम लग्जरी बसों पर परिवहन विभाग द्वारा केवल औपचारिक कार्यवाही किए जाने से परिवहन विभाग भी सवालों के घेरे में है. घटना के बाद जब पवन ट्रैवल्स की बस विद्युत पोल से टकराई तो उच्चदाब विद्युत लाइन रेल्वे चौकी के ठीक ऊपर लटक रही थी और उसमें विद्युत प्रवाह जारी था. गनीमत रही कि रेल्वे चौकी में पदस्थ महिला गेट कीपर सविता आमाडारे चौकी से तुरंत बाहर निकल गई नही तो करंट फैलने से उसकी जान को भी खतरा हो सकता था. जिसके बाद गेट कीपर द्वारा तत्काल सीनियर सेक्शन इंजीनियर को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल्वे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि हादसे से रेल्वे चौकी की गुमठी और फेंसिंग क्षतिग्रस्त होने से लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस ने बस क्रमांक एमपी 22 पी 5001 के चालक के खिलाफ धारा 279 337,184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. जानकारी अनुसार रेल्वे अधिकारियों द्वारा हादसे की वजह से रेल्वे गुमठी और फेंसिंग के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पुलिस को की गई है. जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.


Web Title : TWO PASSENGER BUSES COLLIDE, 9 PASSENGERS INJURED