सड़क पर गढ्ढे दे रहे हादसो को न्यौता, बाईक से गिरी महिला

बालाघाट. जिले में सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है, शहर से लेकर गांव और राज्यमार्गाे में बने गढ्ढो हादसों को न्यौता दे रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग, मौन साधकर शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर बने गढ्ढे, यहां से आवागमन करने वाले राहगीरो ंके लिए जान का जोखिम बन गए है. सड़क किनारे रहने वाले लोगों की मानें तो अक्सर यहां हादसे होते रहते है. शनिवार को शाम बेटी के घर जा रही मां गढ्ढो के कारण बाईक से गिरकर घायल हो गई. जिसे लालबर्रा अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है.  

घटनाक्रम के अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत सिहोरा निवासी शिवलाल, अपनी पत्नी कौतिकाबाई और एक अन्य के साथ दुपहिया वाहन से जा रहे थे. इस दौरान ही बकोड़ा के पास सड़क पर बने गढ्ढों से शिवलाल की मोटर सायकिल गुजरने से महिला पत्नी कौतिकाबाई उछलकर सड़क पर जा गिरी. जिससे उसके सिर पर हाथ पर चोटंे आने पर उसे एम्बुलेंस से लालबर्रा अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसका उपचार चल रहा है. फिलहाल सड़क पर बने गढ्ढो से कोई बड़ी जनहानी ना हो और ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो, इसलिए जागरूक नागरिकों ने संबंधित विभाग से सड़क में बने गढ्ढों में सुधारीकरण की बात कही है.  


Web Title : WOMAN FALLS OFF BIKE AFTER BEING HIT BY POTHOLES ON ROAD