शिक्षिका के पिटाई से छात्र बेहोश

हाजीपुर(वैशाली): चेहराकला प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हिदायतपुर चकहाजी में शिक्षिका की पिटाई से चौथी कक्षा के छात्र  को बेहोशी की हालत में निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु भर्ति कराया गया. इस मामले में प्रभारी बीडीओ ने बताया कि घटना के जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के बस्ती सरसिकन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हिदायतपुर चकहाजी में पूर्व की भांति चौथी कक्षा के छात्र दिग्विजय कुमार दिवाकर गुरुवार को विद्यालय   गया. दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था. इस क्रम में शिक्षिका लक्ष्मी देवी ने छड़ी से पिटाई कर दि जिसके कारण वो बेहोश हो गया. घटना की सूचना उसी विद्यालय की एक छात्रा ने उसके घर पर जाकर माता-पिता की दी. सूचना मिलते ही उसकी माता नीलम देवी एवं पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर बेहोश छात्र को निजी नर्सिंग होम महजीदिया में इलाज हेतु भर्ति कराया. जहां चिकित्सक से  पुछने पर खतरे से बाहर बताया और कहा कि वो शीघ्र होश में आ जायेगा, चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है. इस संबंध में बीईओ कृष्ण देव महतो ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है. जबकि प्रभारी बीडीओ चन्द्र शेखर तिवारी ने बीईओ को तहकीकात का निर्देश दिया है.

Web Title : STUDENTS FALL VICTIM TO TEACHER BEATING