इमामबाड़ा में फातिया करते हुए समाजसेवी दम्पतियों ने क्षेत्र के शान्ति के लिए दुआ मांगी

फुसरो: फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस के समीप इमामबाड़ा में फातिया करते हुए समाजसेवी संजीत कुमार सिंह व उनकी धर्म पत्नी अर्चना सिंह के साथ पूरे बेरमो क्षेत्र के लिए अमन और शांति बहाल करने के इरादे से दिल्ली से आये समाजसेवी मोहम्मद परवेज खान एवं उनकी बेगम अफसाना परवेज खान ने दुआ मांगी. मौके पर उन्होंने कहा कि बेरमो आकर बहुत अच्छा लगा और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. झारखंड का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह हर तरह के खनिज संपदा से परिपूर्ण है. यह राज्य बहुत विकास करेगा, बस विकास करने वाला मुखिया सही हो. इसके बाद भी यहां के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं. नेक काम अगर नेक इरादे से किया जाए तो सफलता कदम चूमती है. मैने बेरमो की कई गली मोहल्लों में घूम कर देखा तो बहुत ही समस्या हैं चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या नगर क्षेत्र आम लोगों को कई परेशानियां हैं. जिसको हल नही किया जा रहा है. कई मोहल्लों में तो पानी किल्लत है जो आसानी से हल किया जा सकता है, लेकिन स्थानिय नेता इसका मुद्दा बनाकर रखें है. गरीब बच्चे को स्कूलों में अच्छा भोजन नही मिल पा रहा है ऐसे दर्जनों समस्या हैं.

Web Title : SOCIAL WORKER COUPLE WORKING IN IMAMBARA, PRAYED FOR PEACE FOR THE REGION.