1050 किलो महुआ लहान जब्त

बालाघाट. अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 19 नवंबर को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार जिले के वारासिवनी वृत्त के गर्रा में नहर किनारे एवं अलग-अलग तालाब के अंदर छिपाकर रखे गये अलग-अलग स्थानों  35 प्लास्टिक बोरियों में भरे कुल 1050 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया. जप्त महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 63 हजार रुपये हैं.

लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया. आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया. इस कार्यवाही में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी, आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकडे़ एवं आरक्षक रमेश मुरकुटे,  अंतरलाल उइके उपस्थित है.


Web Title : 1050 KG MAHUA LALHAN SEIZED