सुविधा केंद्र पर 109 मतदाताओं ने किया मतदान

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत कलेक्टर कार्यालय में बनाएं गए सुविधा केंद्र के आखरी दिन 100 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया हैं. पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राजेश कुमार खोब्रागढ़े ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मतदाता जो वास्तविक मतदान के दिन अनुपस्थिति के कारण मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान नहीं कर सकते. उन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से सुविधा दी गई थी. इस सुविधा में मीडिया के अलावा एमपीईबी और नगर पालिका के मतदाता शामिल रहें. पोस्टल बैलेट की सुविधा का लाभ लेने के लिए 24 संचार प्रतिनिधियों, 57 एमपीईबी और 28 नपा के अमले ने प्रारूप-12-डी प्रारूप में जानकारी भरकर संबंधित विभागों को दी थी. उन्हें ही पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई. ऐसे 109 मतदाता को पोस्टल बैलेट जारी किया गया था. इन सभी 109 मतदाताओं ने 9 से 11 अप्रैल के बीच मतदान किया है. उपसंचालक जनसम्पर्क पुष्पेंद्र वास्कले ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिन संचार प्रतिनिधियों के प्राधिकार पत्र अनुमोदित किए, उन्हें पीबी सुविधा के लिए मान्य किया गया. इसके लिए सभी संचार प्रतिनिधियों को 22 मार्च को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान प्रारूप-12-डी भरवाए गए. ऐसे 25 संचार प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रारूप-12-डी भरे. इनमें से 24 संचार प्रतिनिधि जो बालाघाट संसदीय सीट अंतर्गत आने वाली विधान सभाओं के मतदाता थे. उन सभी ने मतदान कर पहली बार दी गई सुविधा का लाभ लिया. जबकि एक संचार प्रतिनिधि जो जबलपुर विधान सभा के मतदाता है. उनका मतदान 13 अप्रैल को होगा.


Web Title : 109 VOTERS CAST THEIR VOTES AT THE FACILITATION CENTRE