एसडीएम और एसडीओपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

लांजी. जिले में विगत दो दिनों से हो रही अनवरत बारिश से जिला मुख्यालय से सटे ग्रामों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है. वहीं लांजी तहसील क्षेत्र में भी लगातार बारिश का क्रम जारी है. जिसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप कौरव और एसडीओपी सतेंद्र घनघोरिया ने मंगलवार को लांजी तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने संभावित कटाव और बाढ़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी भी मौजूद है. एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया की तहसील मुख्यालय में एचडीआरईएफ की टीम है. क्षेत्र में कहीं भी बाढ़ की स्थिति है. एसडीएम, एसडीओपी और नगर निरीक्षक की टीम ने आज कोटेश्वर नाला, कटंगनाला, बापड़ी, कुलपा नदी,  परसोड़ी एवं अन्य ग्रामों का दौरा किया. इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ टोवीद्र खोबरागड़े, फतेलाल हेनोट, अरविंद्र भंडारकर, हुलासराम कारमेंघे, लांजी थाना से  आरक्षक रूपसिंह रावत, विजय सिसोदिया, आरक्षक महेंद्र कुशवाह मौजूद थे. परसोड़ी में बनाया गया अस्थाई कैंप.. . . .

एसडीएम श्री कौरव ने कहा की लांजी क्षेत्र में जैसे पूर्व में बाढ़ की स्थिति निर्मित होती थी जिसे देखते हुए हमारे द्वारा ग्राम परसोड़ी में एक अस्थाई कैंप निर्मित किया गया है वहंा पर एचडीआरएफ  के चार जवानों को तैनात किया गया तथा एक मोटर बोट एवं बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये अन्य आवश्यक उपकरण ग्राम पंचायत भवन में रखे गए है. वहीं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर इन 42 ग्रामों में तैराकों की सूची तैयार कर उन्हें स्थिति से निपटने के लिये कहा गया है साथ ही तहसील मुख्यालय में बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने लिये 24 घंटें कार्य करने के लिये कंट्रोल रूम भी है जिसमें  8-8 घंटे की शिफ्ट में कार्य करने के लिये तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें कि प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ तहसील क्षेत्र के करीब 40 से अधिक गांवों के ग्रामीणों की फसलों को नष्ट करने के साथ ही उनकी कृषि योग्य भूमि और आशियानों को भी जमीदोंज कर देती है.


Web Title : SDM AND SDOP VISIT FLOOD AFFECTED AREAS