तीन दिनों में 25 सौ लोगो ने कराया टीकाकरण,व्यापारियों के वेक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण में रिकॉर्ड वेक्सीनेशन

बालाघाट. कांफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वाधान में आल इंडिया मोबाईल एशोसिएशन (एमरा), बर्तन व्यापारी संघ, दी बालाघाट कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन (एफएमसीजी) और सुरक्षित व्यापार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये गये तीन दिवसीय वेक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतिम तीसरे दिन 9 जून को एक हजार वेक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना. तीन चरणो में आयोजित वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 5,7 और 9 जून को लगभग 25 सौ लोगों ने वेक्सीनेशन करवाया. जिसमें व्यापारी, परिवार सदस्य और दुकानो में काम करने वाले कर्मियों के अलावा आम नागरिको ने शामिल होकर कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगाया.  

गौरतलब हो कि कोरोना से बचाव के लिए नियमो का पालन और वेक्सीन ही एकमात्र विकल्प है, जिसको लेकर जिले के व्यापारिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क वेक्सीनेशन का शुभारंभ 5 जून को नगर के सिंधु भवन में किया गया था. जिसमें एक दिन के आड़ में आयोजित वेक्सीनेशन कार्यक्रम में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेश सोनी ने वेक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया और वेक्सीनेशन करवाने आये जागरूक लोगों की सराहना की. तीन दिवसीय वेक्सीनेशन कार्यक्रम में व्यापारी, परिवार के सदस्य, कर्मियों और आम लोगों ने कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया.

वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर यह राहत की बात है कि बालाघाट जिले में शासन, प्रशासन के सहयोग से कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसके बचाव के लिए नियम दो गज दूरी, मॉस्क और सेनेटाईजर के उपयोग को अलावा कोरोना वेक्सीन ही एकमात्र विकल्प है. चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई व्यापारियों को खो दिया है, जिनकी क्षति अपूर्णीय है किन्तु फिर कोई व्यापारी, परिवार के सदस्य और कर्मी व्यापार के दौरान इस महामारी का शिकार न बने और वह सुरक्षित रहे, इसके लिए व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क वेक्सीनेशन अभियान चलाया गया. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर उनका वेक्सीनेशन किया गया.

वेक्सीनेशन टीम का किया गया सम्मान

कांफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), आल इंडिया मोबाईल एशोसिएशन (एमरा), बर्तन व्यापारी संघ, दी बालाघाट कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन (एफएमसीजी) और सुरक्षित व्यापार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये गये तीन दिवसीय वेक्सीनेशन कार्यक्रम के समापन पर 9 जून को बर्तन व्यापारी एशोसिएशन ने तीन दिवसीय वृहद वेक्सीनेशन कार्यक्रम में सुबह से लेकर शाम तक पूरी लगन और जिम्मेदारी के साथ वेक्सीनेशन करने वाली स्वास्थ्य की टीम को भेंट देकर सम्मानित किया गया.   

वेक्सीनेशन कार्यक्रम का सफल बनाने में इनका रहा सहयोग

सिंधु भवन में आयोजित व्यापारिक संगठनो के संयुक्त तीन दिवसीय वृहद निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कांफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जिलाध्यक्ष नितिन जैन, आल इंडिया मोबाईल एशोसिएशन (एमरा) से श्रीकांत गजके, बर्तन व्यापारी एशोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कसार, दी बालाघाट कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन (एफएमसीजी) अध्यक्ष विजय कुमार वाधवानी, सुरक्षित व्यापार संगठन संयोजक दिलीप कारडा, विपिन कसार, समीर कसार  आकेश सिकंदरपुरे, सचिन जवाहरानी, बसंत चौबे, अशोक वधवानी, श्री कुमार असाटी, यज्ञेश लालु चावड़ा, लालु छाबड़ा, खुशाल बोहरा, हेमंत पगारिया, सैंडी नैनवानी, निलेश, प्रकाश कसार, मोनु चतुरमोहता, सुभाष छाबड़ा, सोनू आहुजा, श्रीकांत गोधे, रितेश चौरसिया, सुनील सांवरे, रवि सनपाल, सुरेश रंगलानी, अमर मंगलानी, सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, प्रसन्न कांकरिया सहित अन्य व्यापारी साथियों का सहयोग सराहनीय रहा.  


Web Title : 2500 PEOPLE VACCINATED IN THREE DAYS, RECORD VACCINATION IN THIRD PHASE OF TRADERS VACCINATION DRIVE