समय पर बंद नहीं हो रही दुकानें को देखने नायब तहसीलदार के पहुंचने से मचा हड़कंप

बालाघाट. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से पूरे प्रदेश में 1 जून से किये गये अनलॉक में कटंगी में 1 जून से बाजार को अनलॉक किया गया है. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक आगामी 15 जून तक बाजार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक संचालित किया जाना है. जिसमें कोविड-19 की सभी गाइड लाइन का दुकानदारों और ग्राहकों को कड़ाई से पालन करना है. अगर, कोई दुकानदार या ग्राहक इन नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी है. इसी बात का एहसास कराने के लिए बुधवार की शाम नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी तथा कटंगी थाना उपनिरीक्षक धनसिंह धुर्वे ने पुलिस एवं नगर परिषद तथा राजस्व अमले के साथ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजार में हड़कंप की स्थिति देखी गई. दुकानदार आनन-फानन में दुकानों में ताले लगाते हुए नजर आये, कई दुकानदार तो जल्दबाजी में दुकान के बाहर रखा सामान ही भीतर रखना भूल गये. जिन दुकानदारों ने तय समय में अपनी दुकानें बंद नहीं की थी उन दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई.

गौरतलब हो कि कटंगी में शाम 5 बजे सभी तरह के प्रतिष्टान एवं दुकानों को बंद किए जाने का आदेश गत दिनों एसडीएम ने जारी किया है. जिसके बाद शुरूआत में तो दुकानदार 5 बजे दुकान बंद कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे थे, दुकानदार तय समय पर दुकानें बंद नहीं कर थे. जबकि नगर परिषद का एक वाहन हर दिन एलाउंसमेंट के जरिए दुकानदारों से तय समय पर दुकान बंद करने की अपील कर रहा था लेकिन जब इस अपील का दुकानदारों पर असर नहीं हुआ तो नायब तहसीलदार, पुलिस अमले के साथ कार्यवाही करने के लिए सड़क पर उतर गई. इस कार्यवाही के बाद जानकारों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह परेशान होने की बजाए शाम 5 बजे से पहले ही बाजारों में पांइट ड्यूटी लगानी चाहिये. जिससे बाजार समय पर बंद होगा.


Web Title : NAIB TEHSILDARS ARRIVAL TO SEE SHOPS NOT CLOSING ON TIME STIRS