पिपरिया में एक रहवासी मकान से 36 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब जप्त

बालाघाट. कलेक्टर के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 7 सितम्बर को वृत आबकारी वारासिवनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पिपरिया में छापामार कार्यवाही कर 36 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब जप्त की है.

जांच टीम ने निवासी अरविंद पिता जयपाल राउत के रिहायसी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर तीन अलग अलग सफेद बोरियों में क्रमशः गोवा विस्की 150 पॉव, बैगपाइपर विस्की 110 पॉव, सन्नी रम 40 पॉव कुल 300 पॉव मात्रा 54 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 36 हजार रुपये है. मौके पर अवैध शराब का धंधा करने वाले आरोपी अरविंद पिता जयपाल राउत जाति गोवारी उम्र 40 वर्ष नि. पिपरिया थाना वारासिवनी एवं विकास पिता ऋषि कुमार हनवत जाति पवार उम्र 25 वर्ष नि. पाथरी थाना वारासिवनी के विरूद्ध अवैध शराब रखने के जुर्म में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है. दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस कार्यवाही में वारासिवनी वृत आबकारी उप-निरीक्षक प्रवीण वरकडे एवं आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमरी सिह मार्को, अतरलाल उइके की भूमिका रही.  


Web Title : 36,000 RUPEES OF ENGLISH LIQUOR FROM A RESIDENT HOUSE IN PIPARYA