36 वीं बटालियन परिसर में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर ने किया सौ पौधो का रोपण, पर्यावरण संरक्षण समय की आवश्यकता-देवेन्द्रसिंह चंदेल

बालाघाट. सामाजिक क्षेत्रो के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइग्रेस द्वारा 06 अगस्त रविवार को 36 वीं बटालियन परिसर मंे विभिन्न प्रजातियो के 100 पौधो का रोपण किया गया. साथ ही इनरव्हील क्लब ऑफ बालाघाट टाईग्रेस एवं रोट्रेक्ट क्लब ने भी पौधारोपण किया.   रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर के पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, 36 वीं बटालियन उपसेनानी मनोज कुर्वेती, सुबेदार राजौलसिंग राजपूत, वारासिवनी एसडीएम कामिनी सिंह, रोटरी क्लब ऑफ टाइगर अध्यक्ष रोटे. देवेन्द्रसिंह चंदेल एवं सचिव रोटे. विशाल मंगलानी उपस्थित थे.

कलेक्टर, एसडीएम एवं 36 वीं बटालियन अधिकारी एवं जवानों के साथ रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने क्लब के पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे किये जा रहे प्रयास की सराहना की और विश्वास दिलाया कि समाजहित के कार्यो में हरसंभव प्रशासनिक सहयोग मिलेगा. बटालियन उपसेनानी मनोज कुर्वेती ने कहा कि 36 वीं बटालियन के जवान, परिसर में लगे पेड़ो का संरक्षण करेंगे.   रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर अध्यक्ष रोटे. देवेन्द्रसिंह चंदेल ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग मंे पर्यावरण संरक्षण समय की आवश्यकता है, पेड़ है तो जीवन है, इसलिए हमें जीवन बचाने पेड़ो को जगाना होगा. उन्होंने परिसर में क्लब द्वारा पौधारोपण कार्य में सहयोग के लिए 36 वी बटालियन विशेष भारत रक्षित वाहिनी विसबल कनकी कनकी के अधिकारी और जवानांे का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि आपके सहयोग से ही हमें एक सेवा करने का अवसर मिला है. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा. पौधारोपण के मंचीय कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइग्रेस द्वारा अतिथियों का मोमेंटो से सम्मान किया गया. इस दौरान रोटे. अजय गुप्ता,  जसमित पसरिचा, भरत छुटानी, विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, लोकमान कौशल, आशीष मिश्रा, अधि. महेन्द्र देशमुख, आदित्य पंडित, मुकेश ठाकुर, तपेश असाटी, इनरव्हील क्लब ऑफ बालाघाट टाइग्रेस अध्यक्ष रोटे. श्रीमती ममता चंदेल, सचिव रोटे. श्रीमती गीतांजली मिश्रा, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष रोटे. दिव्या तेजवानी, सचिव रोटे. ऋषि पंवार सहित रोटरी परिवार उपस्थित था.


Web Title : ROTARY CLUB OF BALAGHAT TIGER PLANTED 100 SAPLINGS IN 36TH BATTALION PREMISES DEVENDRA SINGH CHANDEL