समनापुर और आमगांव से एक लाख 10 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 07 सितम्बर को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त बालाघाट के अंतर्गत ग्राम समनापुर में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 10 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया है.

जिले की संयुक्त टीम द्वारा वृत आबकारी बालाघाट में मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम समनापुर रेलवे एवं आमगांव से लगे नहर के किनारे एवं जंगल में तलाशी किये जाने पर अवैध शराब बनाने के दो अलग-अलग अड्डों मंे 02 ड्रमों एवं 75 प्लास्टिक के डिब्बों मे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं एक जेरीकेन मे 15 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद कर जप्त की गई है. जप्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत एक लाख 10 हजार रुपये है. संयुक्त जांच टीम द्वारा जप्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया. अड्डों के आसपास आरोपियो की तलाश करने पर कोई भी मौके में नही मिलने पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में दो प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया है.

इस कार्यवाही मे कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. डी. सूर्यवंशी एवं वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम. आर उइके एवं हमराह स्टाफ आबकारी वृत बालाघाट मुख्य आरक्षक शंकरलाल बर्मन आबकारी, आबकारी आरक्षक लखन चौधरी उपस्थित थे.


Web Title : ILLEGAL LIQUOR AND MAHUA LAHAN JATTA OF ONE LAKH 10,000 RUPEES FROM SAMAPUR AND AMGAON