36 घंटे बाद मिला चंबूटोला नाले में बहे व्यक्ति का शव

बालाघाट. 15 सितंबर मारबत को साथी के साथ टोले से लौट रहा खैरलांजी निवासी 45 वर्षीय किशोर पिता फागुलाल के शाम चंबूटोला नाला में बह जाने की साथी द्वारा 16 सितंबर को दी गई सूचना के बाद से कटंगी पुलिस ने बालाघाट से एसडीईआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यु अभियान चलाया था, लेकिन गत दिवस शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका था. आज 17 सितंबर की सुबह उसका शव नाले की बड़ी झाड़ियो में फंसा दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने ही उसके शव को बाहर निकाला. जिसकी सूचना के बाद कटंगी पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

कटंगी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि घटना 15 सितंबर की शाम की है, जब किशोर अपने साथी के साथ टोले से लौट रहा था. इस दौरान नाला पार करते समय किशोर और उसका साथी अनियंत्रित होकर गिरने से बह गये थे, किसी तरह उसका साथी तो बाहर निकल आया लेकिन घबराहट और डर के कारण उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. गत 16 सितंबर को उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने बालाघाट से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया था लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. पुलिस और ग्रामीण लगातार उसके शव को तलाश कर रहे है. आज 17 सितंबर की सुबह उसका शव नाले में झाड़ियो में फंसा दिखाई देने के बाद उसके शव को बाहर निकालकर शव को बरामद कर लिया गया है. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जायेगा.


Web Title : MANS BODY FOUND IN CHAMBATOLA DRAIN AFTER 36 HOURS