तीन आरोपियों से 45 हजार का तीन किलो 9 सौ गांजा बरामद

बालाघाट. जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही के वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने नगरीय क्षेत्र के सरेखा बायपास मार्ग पर पुरानी कवेलु फैक्ट्री के पास सुनसान जगह पर तीन संदिग्धों को रोककर उनसे तलाशी ली गई तो उनके पास से 45 हजार रूपये कीमत का 3 किलो 9 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिनके खिलाफ पुलस ने 8/20, 29 एनडीपीएसएक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है.  

पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र गोंदिया के गौतम नगर वार्ड क्रमांक 32 निवासी 37 वर्षीय विकास उर्फ महाराज पिता चक्रवती शुक्ला, 29 वर्षीय भावना पिता अनिल सहारे और भरवेली वार्ड क्रमांक 09 निवासी 50 वर्षीय सलीम पिता इमाम खान को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से गांजा सहित मोबाईल और नगद राशि पुलिस ने बरामद की है. पुलिस की मानें तो आरोपी विकास उर्फ महाराज शुक्ला, गोंदिया का गांजा व्यापारी है, जेा महिला मित्र भावना सहारे के साथ उड़ीसा से गांजा लेकर आता है और बालाघाट के फुटकर गांजा विक्रेताओं को बेचता है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी जानकारी मिल सकती हैं. इस मामले में थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक विकाससिंह, महेश शर्मा, अमित गौतम, योगेन्द्र चौहान, एएसआई शब्बीर खान, अजय डेहरिया, प्रभुदयाल कानतोड़े, आरक्षक गजेन्द्र माटे, शैलेष गौतम, अंकुर गौतम, शेख शहजाद, पदम उइके, महिला एएसआई अर्चना बैस, मआर. शहाना खान, चालक प्रआर दिनेश ठाकरे सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : 3 KG GANJA WORTH RS 45,000 SEIZED FROM THREE ACCUSED