नगर में 36 वर्षो से कांवड़ यात्रा की परंपरा को निभा रही महिलायें कांवड़ यात्रा निकालकर जल से किया भगवान शिव का जलाभिषेक

बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 21 से 36 वर्षो से प्रत्येक सावनमास में महागौरी महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावनमास पर 16 अगस्त को अपनी परंपरा के तहत कांवड़ यात्रा निकाली गई. यह कांवड़ नगर भ्रमण करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के समक्ष शिव मंदिर पहुंची. जहां भगवान शिव का महिलाओं द्वारा जलाभिषेक और पूजन कर नगर और परिवार की सुख-शांति की मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा.  गौरतलब हो कि सावन मास में भगवान शिव की उपासना और आराधना की धार्मिक परंपरा है. पूरे जिले में सावन मास में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नगर में 16 अगस्त बुधवार को निकाली गई कावड़ यात्रा के दौरान महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ के लिए भजन गाये और ढोल नगाड़े की थाप पर महिलाएं शिवभक्ति में लीन दिखाई दी.  


Web Title : WOMEN WHO HAVE BEEN FOLLOWING THE TRADITION OF KANWAR YATRA FOR 36 YEARS IN THE CITY TOOK OUT KANWAR YATRA AND PERFORMED JALABHISHEK OF LORD SHIVA WITH WATER.